Kapil Sharma and his wife Ginni Chatrath welcomed their second child, a baby boy on Monday morning. The comedian shared the big news on his Twitter profile and he wrote: "Namaskaar! We are blessed with a baby boy this early morning, by the grace of God. Baby and mother both are fine, thank you so much for all the love, blessings n prayers. Love you all - Ginni and Kapil." The couple, who got married as per Hindu and Sikh traditions in Jalandhar in December 2018, are also parents to 1-year-old daughter named Anayra Sharma, who they welcomed in 2019.
कॉमेडियन कपिल शर्मा एक बार फिर से पापा बन गए हैं. आज यानि 1 फरवरी को तड़के उनके घर बेटे ने जन्म लिया है. कपिल शर्मा की पत्नी गिन्नी चतरथ नें बेटे को जन्म दिया है और ये गुड न्यूज़ कपिल ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ शेयर की है. कपिल शर्मा ने ट्वीट किया है जो कि काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इसके साथ ही कॉमेडियन ने इस बात की जानकारी भी दी है कि मां और बेटा दोनों स्वस्थ हैं. कपिल शर्मा ने सुबह 5:30 बजे ट्वीट करते हुए लिखा, "नमस्कार, आज सुबह हमें भगवान के आशीर्वाद के रुप में एक बेटा मिला है, ईश्वर की कृपा से बच्चा और मां दोनों स्वस्थ हैं, आपके प्यार और दुआओं के लिए सभी का शुक्रिया. गिन्नी और कपिल." इसके साथ ही कपिल ने #gratitude का भी इस्तेमाल किया है.
#KapilSharmaGinniChatrathBabyBoy